रुद्रपुर)। सिडकुल क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिक की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध हालात में मौत हो गई। देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर फैक्ट्री प्रबंधन उसे अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान जौहरी लाल पुत्र रामभरोसे लाल निवासी गुलड़िया, थाना मिलक रामपुर यूपी के रूप में हुई है। वह रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में किराए पर रहकर फैक्ट्री में काम करता था। शुक्रवार रात वह रोजाना की तरह ड्यूटी पर गया था, इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। फैक्ट्री के अधिकारी तत्काल उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मौत के मामले में संदेह जताया। मृतक के साले सत्यवीर का कहना था कि जौहरी को पहले कभी कोई बीमारी नहीं रही थी और प्रायः उसकी ड्यूटी नाइट शिफ्ट में ही लगाई जाती थी। चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।