मामूली विवाद में मजदूर की हत्या
रुद्रपुर। खटीमा के गांव सुजिया माहोलिया में मामूली कहासुनी में मजदूर के सिर में लोहे की रड मारकर हत्या कर दी। हत्यारोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी पर हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है। सुजिया महोलिया गांव का रहने वाला सावन सिंह (27 ) पुत्र प्रकाश सिंह राणा बुधवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अपने साथियों के साथ गांव के शिव मंदिर के समीप खड़ा होकर बातें कर रहा था। इस दौरान गांव का ही मंगलेंदर सिंह वहां पहुंच गया अैर सावन और मंगलेंद्र के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपी मंगलेंद्र ने लोहे की रड से सावन के सिर पर वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सावन को ग्रामीण उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने सावन की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बरेली ले जाते समय रास्ते में सावन की मौत हो गई। पुलिस ने शव को देर रात में मोर्चरी में रखवा दिया। गुरुवार की सुबह पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार की आजीविका चलाता था। परिवार में उसकी पत्नी स्वाति, चार वर्षीय पुत्र शिवांश है। जिनका घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के तीन भाई उमेद सिंह, श्रीचंद व राजन हैं। पुलिस ने इस मामले में मृतक के पिता प्रकाश सिंह की तहरीर पर सुजिया महोलिया गांव के मगलेंदर सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।