उत्पीड़न करने का आरोप लगा श्रमिकों ने किया जीएम का घेराव
काशीपुर। चीनी मिल में मजदूरों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कुछ मजदूरों ने कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर जीएम का घेराव किया साथ ही उत्पीड़न बंद नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
शुक्रवार को श्रमिक नेता वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में अनेकों श्रमिक तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर चीनी मिल के प्रशासनिक कार्यालय पहुंचे। इनका आरोप था कि चीनी मिल के कुछ श्रमिक जो यशपाल आर्य समर्थक हैं उनको बेवजह परेशान कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। आरोप था कि राजनैतिक द्वेशभावना के चलते यशपाल आर्य के समर्थन वाले कुछ श्रमिकों की सूची बनाई गई है जिनका उत्पीड़न किया जाना है तथा इसकी शुरूआत हो गई है। इन लोगों ने कहा कि किसी भी सूरत में श्रमिकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि चीनी मिल प्रबंध तंत्र बेवजह उत्पीड़न करेगी तो श्रमिक आंदोलन को मुखर होंगे। घेराव करने वालों में वीरेंद्र सिंह, डीके जोशी, राजकुमार, मुक्तेश्वर शाही, मुकुंद शुक्ला, लाल सिह, हरदेव सिंह, काका सिंह, भजन सिंह, यासीन, परवेज, फुरकान, जगदीश, पंचम सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि अनेकों मौजूद रहे।