भारत सहित विश्व स्तर पर मजदूर लगातार होता जा रहा मजबूर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मजदूर दिवस पर बुधवार को सीटू के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर श्रमिकों के हक की आवाज उठाई। इस मौके पर वक्ताओं ने दुनिया देश और प्रदेश में आ रहे बदलाव, पूंजीपतियों द्वारा शोषण व श्रमिक कानून पर विस्तार से चर्चा की और मजदूरों की हित की आवाज को उठाया।
बुधवार को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों द्वारा शिकागो के अमर शहीदों को भी याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि भारत सहित विश्व स्तर पर मजदूर लगातार मजबूर होता जा रहा है, कहा कि जिस दिन देश के मजदूर शिकागो के अमर शहीदों के बलिदान को आत्मसात कर लेंगे दुनिया से मजदूरों पर होने वाले जुल्म, अत्याचार समाप्त होने लगेंगे। इस मौके पर सीटू के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के महासचिव नरेश चंद्र नौडियाल, कोषाध्यक्ष टीक प्रसाद पोखरियाल, नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, सचिव शिवप्रसाद रतूड़ी, उपाध्यक्ष पदमेंद्र बिष्ट, पूर्व सभासद यशोदा नेगी, भोजन माता कल्पेश्वरी देवी, कालिंदी देवी, गीता देवी आदि शामिल रहे।