मजदूरों ने जून माह का वेतन देने की मांग
चमोली : जल निगम और जल संस्थान मजदूर संगठन ने शनिवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में सामूहिक बैठक कर अपनी मांगों और समस्याओं के समाधान के लिए उत्तराखंड के जल निगम के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन भेजा।शनिवार को संगठन के जिलाध्यक्ष किशन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संगठन के कर्मियों ने कहा अधिशासी अभियन्ता के अभाव में अभी तक विभागों में कार्यरत कर्मियों को जून माह का वेतन नहीं मिल सका है। जिससे उनके और परिवार के सामने आर्थिक संकट आ गया है। जल संस्थान जल निगम मजदूर संगठन ने समस्याओं के समाधान की भी मांग उठाई। इस अवसर पर किशन सिंह, नरेंद्र सिंह, जीत सिंह, मीरा वत्र्वाल, कलम सिंह, कल्याण सिंह, राम प्रसाद पुरोहित, धूम सिंह, प्रदीप कोठियाल, त्रिलोक सिंह, रमा देवी, देवेश्वरी देवी, विजय सिंह, भरत सिंह आदि शामिल रहे। (एजेंसी)