केदारनाथ में धूप खिलते ही बर्फ हटाने में जुटे मजदूर
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा तैयारियों में जुटे डीडीएमए के मजदूरों ने बुधवार को धूप खिलते ही राहत की सांस ली। चारों ओर चटक धूप खिलने का मजदूरों ने भी पूरा लाभ लिया। केदारनाथ पैदल मार्ग में भैरव और कुबेर गदेरे में मजदूरों ने बर्फ हटाने में जमकर पसीना बहाया। एक दिन में मजदूरों ने काफी मात्रा में बर्फ हटाई। बीते दिनों की अपेक्षा बुधवार को जनपद में मौसम शानदार रहा। विशेषकर केदारनाथ यात्रा तैयारियों में जुटे विभागीय अफसरों ने भी राहत की सांस ली। 136 मजदूर सुबह ही बर्फ हटाने में जुट गए। जबकि दोपहर तक भैरव और कुबेर गदेरे से काफी बर्फ काटते हुए रास्ता तैयार किया गया। आने वाले दिनों में भी मौसम इसी तरह साफ रहा तो इन दोनों स्थानों पर पैदल मार्ग पूरी तरह आवाजाही के लिए तैयार कर दिया जाएगा। डीडीएमए के ईई प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि गौरीकुंड से लिंचौली और बेस र्केप से केदारनाथ तक रास्ता पूरी तरह खुला है। भैरव और कुबेर गदेरे में बीते कुछ दिनों ऊपरी क्षेत्र से ग्लेशियर के कारण बड़ी मात्रा में बर्फ जमा हो गई थी जिससे पैदल मार्ग के इन स्थानों पर घोड़े-खच्चरों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। मजदूरों की एक टीम केदारनाथ की ओर से नीचे को रास्ता तैयार कर रही है जबकि एक टीम लिंचौली से ऊपरी क्षेत्र को बर्फ हटाने में जुटी है। मौसम इसी तरह साफ रहा तो कुछ ही दिन में पैदल मार्ग पर आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि डीडीएमए के मजदूर गौरीकुंड से केदारनाथ तक आवाजाही कर रहे हैं।
केदारनाथ में धूप खिलते ही बर्फ हटाने में जुटे मजदूर
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा तैयारियों में जुटे डीडीएमए के मजदूरों ने बुधवार को धूप खिलते ही राहत की सांस ली। चारों ओर चटक धूप खिलने का मजदूरों ने भी पूरा लाभ लिया। केदारनाथ पैदल मार्ग में भैरव और कुबेर गदेरे में मजदूरों ने बर्फ हटाने में जमकर पसीना बहाया। एक दिन में मजदूरों ने काफी मात्रा में बर्फ हटाई। बीते दिनों की अपेक्षा बुधवार को जनपद में मौसम शानदार रहा। विशेषकर केदारनाथ यात्रा तैयारियों में जुटे विभागीय अफसरों ने भी राहत की सांस ली। 136 मजदूर सुबह ही बर्फ हटाने में जुट गए। जबकि दोपहर तक भैरव और कुबेर गदेरे से काफी बर्फ काटते हुए रास्ता तैयार किया गया। आने वाले दिनों में भी मौसम इसी तरह साफ रहा तो इन दोनों स्थानों पर पैदल मार्ग पूरी तरह आवाजाही के लिए तैयार कर दिया जाएगा। डीडीएमए के ईई प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि गौरीकुंड से लिंचौली और बेस र्केप से केदारनाथ तक रास्ता पूरी तरह खुला है। भैरव और कुबेर गदेरे में बीते कुछ दिनों ऊपरी क्षेत्र से ग्लेशियर के कारण बड़ी मात्रा में बर्फ जमा हो गई थी जिससे पैदल मार्ग के इन स्थानों पर घोड़े-खच्चरों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। मजदूरों की एक टीम केदारनाथ की ओर से नीचे को रास्ता तैयार कर रही है जबकि एक टीम लिंचौली से ऊपरी क्षेत्र को बर्फ हटाने में जुटी है। मौसम इसी तरह साफ रहा तो कुछ ही दिन में पैदल मार्ग पर आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि डीडीएमए के मजदूर गौरीकुंड से केदारनाथ तक आवाजाही कर रहे हैं।