केदारनाथ में बर्फ हटाने में जुटे मजदूर
रुद्रप्रयाग। बुधवार को मौसम ने साफ हुआ तो केदारनाथ यात्रा तैयारियों में जुटे विभागों ने राहत की सांस ली। इसी को देखते हुए डीडीएमए ने 110 मजदूरों की टीम को लिंचौली एवं केदारनाथ दोनों तरफ से बर्फ हटाने में लगा दिया। हालिया बर्फबारी से लोनिवि डीडीएमए को पैदल मार्ग से दोबारा बर्फ हटाने में मेहनत करनी पड़ रही है। बीते तीन दिनों से केदारनाथ पैदल मार्ग लिंचौली से केदारनाथ के बीच बर्फबारी के चलते आवाजाही के लिए बंद है। हालांकि अब मजदूर इसे खोलने में जुटे हैं। बुधवार को डीडीएमए ने 60 मजदूरों को लिंचौली से केदारनाथ की ओर बर्फ हटाने के लिए लगाया है जबकि 50 मजदूर केदारनाथ से नीचे की ओर बर्फ हटाने में जुटे हैं। इस तरह 110 मजदूरों की टीम पैदल मार्ग को दोनों तरफ से खोलने में जुटी है। भैरव ग्लेशियर में भी ऊपरी क्षेत्र से आई बड़ी संख्या में बर्फ को हटाने के लिए मजदूरों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि डीडीएमए जल्द ही पैदल मार्ग पर आवाजाही सुचारू करने के दावे कर रहा है। डीडीएमए के ईई प्रवीन कर्णवाल ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त संख्या में मजदूर हैं। आज ही मौसम खुला तो तेजी से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है। यदि मौसम इसी तरह अनुकूल रहा तो जल्द ही पैदल मार्ग को आवाजाही के लिए फिर से तैयार कर दिया जाएगा।