भुगतान नहीं होने पर श्रमिकों ने जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम के अंतर्गत बलभद्रपुर स्थित एक स्टील फैक्ट्री के कामगारों ने प्रबंधन पर बगैर अग्रिम सूचना दिए फैक्ट्री को बंद करने और उनके देयकों का अब तक भुगतान न करने का आरोप लगाया है।
फैक्ट्री के कामगार चंद्र सिंह रावत, सीके पांडेय, विक्रम सिंह पंवार, नरेश चौधरी, उमेश सिंह, मनोज यादव, आशाराम, पुरुषोत्तम मित्तल, रमेश चंद्र और सुरेंद्र पांडेय आदि ने बताया कि प्रबंधन की ओर से 30 अप्रैल 2023 को फैक्ट्री को बिना किसी अग्रिम सूचना के बंद कर दिया गया। साथ ही उनके देयकों का भुगतान भी नहीं किया गया। फैक्ट्री के बंद होने से वे रोजगार विहीन हो गये हैं और उनके समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि इस संबध में वे जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री, श्रम मंत्रालय, प्रधानमंत्री व सक्षम अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से उनकी समस्या के समाधान की मांग की है।