जल संस्थान के मजदूरों मांगा एरियर
बागेश्वर। बागेश्वर में उत्तराखंड जल संस्थान मजदूर संघ ने प्रदर्शन किया। वह मानेदय और एरियर मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। गुरुवार को जिले के कर्मचारी नुमाइशखेत मैदान पर एकत्र हुए। उन्होंने नारेबाजी के साथ ध्ररना-प्रदर्शन किया। कहा कि मानदेय और पुराना एरियर नहीं मिल सका है। जबकि राज्य के अन्य जिलों के मजदूरों को मिल गया है। वह अल्प मानदेय में काम करते हैं। पानी खोलना और बंद करना उनकी रोज की जिम्मेदारी है। इसके अलावा मरम्मत आदि के काम भी वह करते हैं। महंगाई चरम पर है। काम का पैसा नहीं मिलेगा तो उनका घर कैसे चलेगा। उन्होंने अंशकालिक मजदूरों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने की मांग की। इस दौरान गणेश नाथ, चंचल सिंह, जगत सिंह, खीम कुमार, रमेश सिंह, हरीश चंद्र, रमेश राम, शेर सिंह, नारायण सिंह, प्रताप, नंद किशोर, पूरन सिंह, लाल सिंह, पनी राम, हेम सिंह, ललित नेगी, भवान सिंह आदि मौजूद थे।