उत्तरकाशी। कृषि विज्ञान केंद्र चिन्यालीसौड़ में कार्यरत 14 मजदूर सोमवार को अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गए। हड़ताल पर बैठे मजदूरों ने बताया कि उन्हें विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि विभाग इस साल 3 लाख रुपये के घाटे में है, इसलिए अब उन्हें दो-तीन मजदूरों से ही काम करवाना है। इसलिए अब हर दिन केवल दो-तीन ही मजदूर काम करेंगे। इससे नाराज मजदूरों ने बताया कि यदि देर शाम तक अधिकारियों ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ-साथ मंगलवार से कार्य बहिष्कार भी करेंगे। इधर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी कमल पांडे ने बताया कि दो-तीन मजदूर नियमित रूप से काम कर रहे हैं, उनके काम में कहीं भी रुकावट नहीं हो रही है। मजदूरों ने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें नियमावली लिखित रूप में दी जाए। श्रमिकों के अनुसार 17 जनवरी को जब वह आम दिनों की भांति काम पर गए तो उन्हें काम करने से रोक दिया गया और कहा कि केंद्र में रिवाल्विंग फंड में पैसा खत्म हो गया है। अब अप्रैल तक हमें 14 मजदूरों के स्थान पर 2- 4 मजदूरों की ही जरूरत है। श्रमिक सचिन, कौशल्या, उर्मिला देवी, विजय कुमार, रुकम सिंह बिष्ट, रमेश, कस्तूरी आदि हड़ताल पर हैं।