श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ देवप्रयाग ने अप्रैल से अक्तूबर 2024 तक अवशेष धनराशि (एरियर) का भुगतान न होने पर रोष व्यक्त किया है। कर्मचारियों ने कहा कि यदि जल्द से समस्याओं का सामाधान नहीं होता है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को भेजे ज्ञापन में उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ के अध्यक्ष सुनील गैरोला ने कहा कि बीते 28 जनवरी को त्रिपक्षीय वार्ता में हुए समझौते का विभाग द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है। कहा कि बीते 27 मार्च को श्रमिक संगठनों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया, लेकिन अधिकारियों के 15 अप्रैल तक समस्याओं के समाधान किए जाने के आश्वासन के बाद धरना स्थगित किया गया। कहा कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं होता है जल संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे। (एजेंसी)