सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता
श्रीनगर गढ़वाल : पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद तीरथ सिंह रावत ने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में देश के कोने-कोने तक विकास योजनाएं पहुंची हैं। जिसका लाभ आम जन को मिल रहा है। कहा जल जीवन मिशन जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं से गांवों में पेयजल संकट से निजात मिली है।
पत्रकारों से बातचीत में सांसद तीरथ ने कहा कि मोदी के कार्यों की समीक्षा एवं नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर देश भर में सभी सांसद मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में प्रवास करेंगे। कहा गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में वह 15 मई से 15 जून तक प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान संसदीय क्षेत्र में जनता को मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं जैसे आयुष्मान, उज्जवला, गरीब कल्याण योजना, जल जीवन मिशन आदि योजनाओं की जानकारी व इनका लाभ उठाने को प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास घर-घर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। मौके पर वरिष्ठ भाजपाई अतर सिंह असवाल, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, जितेंद्र रावत, लखपत सिंह भंडारी, शशि रतूड़ी, क्रांति किशोर, डॉ. सुधीर जोशी, संजय गुप्ता, मीना असवाल, वासुदेव कंडारी, सरिता आर्य, संदीप रावत, विजय रावत, उषा कंडारी, सौरभ जैन, विनय घिल्डियाल, मोनिका कंडारी, बीपेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)