संगठन को एकजुट व मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को किया प्रेरित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भाजपा नैनीडांडा मंडल कार्यसमिति की बैठक में संगठन की मजबूती के साथ बूथ व शक्ति केंद्रों को मजबूत करने पर दिया जोर दिया गया। विधायक दिलीप रावत ने बूथों, शक्ति केंद्रों को मजबूत करते हुए संगठन को एकजुट व मजबूत करने के लिए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया।
कार्यकर्ताओं ने प्रशासन व वन विभाग से मांग की गई कि बाघ को नरभक्षी घोषित कर शीघ्र ही क्षेत्र के लोगों को बाघ की दहशत से मुक्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। विधायक दिलीप रावत ने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि पैदल मार्गों पर व खेत खलिहानों में काम करते हुए सावधानी बरतें। बैठक में दो मिनट का मौन रखकर नैनीडांडा क्षेत्र के सिमली गांव में बाघ के हमले में सेवानिवृत्त प्रवक्ता रणबीर सिंह नेगी की असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया। बैठक में ब्लाक प्रमुख प्रशांत कुमार, ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल, कनिष्ठ उप प्रमुख रेखा देवी, महामंत्री तेजपाल सिंह, जिला महामंत्री दीनदयाल कंडारी, पूर्व अध्यक्ष एमडी रावत, सोशल मीडिया प्रभारी दीनू चतुर्वेदी, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रभा उनियाल, किसान मोर्चा अध्यक्ष विमलानन्द गौड़, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष पटवाल सहित मंडल कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मंत्री सोहन सिंह ने किया।