हल्द्वानी में लोकसभा चुनावों की तैयारी को अधिकारियों-कर्मचारियों की कार्यशाला

Spread the love

 

हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्टेट लेवल ट्रेनर अनिता आर्या ने दो चरणों में करीब 400 कर्मचारियों व अधिकारियों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया। एमबीपीजी कलेज के लालबहादुर शास्त्री सभागार में बुधवार को चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। नोडल अधिकारी निर्वाचन दिनेश कुमार राणा ने प्रशिक्षण में आगामी निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, प्रलोभन मुक्त और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने को प्रत्येक स्तर पर चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में मनिटरिंग सेल को मजबूत करने, आईटी मनिटरिंग सेल में सशक्त बनाने, टीम को आईटी टूल्स में आने वाली समस्याओं के बारे में बताया गया। एमसीएमसी कमेटी के सदस्यों को कार्यों की जानकारी दी गई। विभिन्न प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारियों, मास्टर प्रशिक्षकों (डीईओ), आरओ, एआरओ, आयकर, आईटी से जुड़े व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, कोषाधिकारी स्मिता जोशी, इन्दर सिंह आदि रहे।
उम्मीदवारों की अपराधिक पृष्ठभूमि का प्रचार होगाकार्यशाला में बताया गया कि नैतिक चुनाव प्रबंधन के रूप में उम्मीदवार के अपराधिक इतिहास का पब्लिकेशन कर वोटरों को जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण में अधिकारियों-कर्मचारियों को आचार संहिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही फ्लाइंग टीमों द्वारा की जाने वाली वीडियोग्राफी के बारे में बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *