आईटी सेल की मजबूती को कार्यशाला की
नई टिहरी। भाजपा के जिला कार्यालय में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान की अध्यक्षता में जिला सोशल मीडिया और आईटी सेल की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जनपद के सभी मीडिया प्रभारी व आईटी सेल प्रभारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का स्वागत किया। जिसके बाद दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के मीडिया व आईटी सेल से जुड़े कार्यकर्ता व पदाधिकारी नियमित भाजपा की नीतियों को जन-जन तक प्रचारित करने का काम करें। इसके लिए कार्यकर्ताओं को नियमित तत्पर रहने की आवश्यकता है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने कहा कि आईटी व मीडीया सेल से जुड़े कार्यकर्ता नियमित अपडेट रहने का काम करें। जिससे भाजपा की रीती-नीती समय-समय पर लोगों के बीच पहुंचती रहे। इस मौके पर जिले के सोशल मीडिया व आईटी सेल संयोजक रविंद्र सिंह चौहान, कुलदीप रावत, चंडी बेलवाल, शीशराम थपलियाल, विजय कठैत सहित दर्जनों मौजूद रहे।