मिट्टी बचाओं अभियान के तहत बसर में कार्यशाला आयोजित
अल्मोड़ा। मनोरमा डबराल जन कल्याण समिति उत्तराखंड की ओर से रविवार को ग्राम सभा बसर में मिट्टी बचाओं अभियान के तहत कार्यशाला की गई। कार्यशाला में मिट्टी की उपयोगिता और जैविक खेती के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यशाला में विकासशील किसानों और समिति के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को पारंपरिक खेती को बढ़ावा देने समेत उत्तराखंड में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इस मौके पर समिति के संयोजक हिमांशु कांडपाल, प्रधान बीना देवी, बिशन दत्त तिवारी, पूरन चंद्र कांडपाल, ललित कांडपाल, हीरा, बद्रीदत्त कांडपाल, हरीश कांडपाल, बिमला देवी, सरस्वती देवी, मुन्नी देवी, भवानी दत्त, मनोज तिारी, रमेश कांडपाल, नारायण दत्त, चंद्रमणि कांडपाल, पार्वती देवी, हीरा देवी समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।