करियर एंड प्लेसमेंट के तहत की कार्यशाला आयोजित
सिविल सेवा के लिए कड़ी मेहनत बेहद जरूरी है: जोशी
चमोली। राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में करियर एवं प्लेसमेंट के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने की। महाविद्यालय तलवाड़ी के करियर एंड प्लेसमेंट के अंतर्गत आयोजित एक दिवसीय करियर मार्गदर्शन अभिप्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला एवं अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी विनय जोशी ने किया। इस अवसर पर विनय जोशी ने सिविल सेवा की तैयारी विषय वस्तु एवं कार्यक्षेत्र पर व्याख्यान देते हुए कहा कि सिविल सेवा में स्वाध्याय एवं कोचिंग की जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए लग्न एवं कड़ी मेहनत बेहद जरूरी हैं।इस अवसर पर सीईओ कुलदीप गैरोला ने कहा कि पुस्तकों से ज्ञान अर्जित करने के साथ ही सामाजिक रूप में इस का परीक्षण करने के बाद ज्ञान में जहां अधिक वृद्घि होती हैं। वही अर्जित ज्ञान चीस्थाई हों जाता है। छात्रों को चाहिए की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूरे आत्मविश्वास के साथ सम्लित होना चाहिए, जिससे सफलता के अवसर अधिक बढ़ जाते हैं। उन्होंने ज्ञान अर्जित करने का मतलब केवल नौकरियों से नही जोड़ने की छात्र। छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों में विकास के लिए ज्ञान का अर्जन बेहद जरूरी हैं। तभी समाज विकसित हो सकता हैं। कार्यक्रम का संचालन ड़ ललित जोशी ने करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य ड़ योगेंद्र चंद्र सिंह, संयोजक शंकर राम, रजनीश कुमार, अनुज कुमार, मनोज कुमार, सुनील कुमार,ड़ प्रतिभा आर्य, ड़ नीतू पांडे, ड़ पुष्पा रानी, ड़ सुनीता भंडारी, कुलदीप जोशी,ड़ निशा ढौढ़ीयाल आदि ने विचार व्यक्त किए।