नई दिल्ली। चरित असलंका की संकट में खेली गई शतकीय पारी और फिर गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मैच में 49 रनों से हरा दिया। असालंका की 127 रनों की पारी के दम पर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए थे। मेहमान टीम इस स्कोर के सामने 33.5 ओवरों में 165 रनों पर ढेर हो गई।इसी के साथ श्रीलंका ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम है। श्रीलंकाई टीम के खिलाफ वह अपनी तैयारियों को परखेगी। श्रीलंकाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी।
खराब रही शुरुआत
215 रनों के आसान से टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। इस टीम ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर अपना पहला विकेट खो दिया। अश्तिा फर्नांडो ने मैथ्यू शॉर्ट की पारी का अंत कर दिया। वह खाता तक नहीं खोल सके। दूसरे सलामी बल्लेबाज जैक प्रेसर मैक्गर्क भी दो रन बनाकर फर्नांडो का शिकार बने। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर महीष तीक्षणा ने कूपर कोनोली को पवेलियन की राह दिखाई।
18 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी उम्मीदें कप्तान स्टीव स्मिथ से थीं, लेकिन इस दिग्गज बल्लेबाज ने भी मायूस कर दिया। दुनिथ वेलालेगे ने उनको बोल्ड कर दिया। तीक्षणा ने फिर मार्नस लाबुशेन को पवेलियन की राह दिखाई। एलेक्स कैरी विकेट पर पैर जमाते दिख रहे थे, लेकिन चरिथा असालंका ने उनकी पारी का अंत कर दिया। उन्होंने 38 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली।