औली में होंगी स्कीइंग की विश्व स्तरीय प्रतियोगिताएं : अनिल बलूनी
देहरादून। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि औली को शानदार डेस्टिनेशन के रूप में विकसित कर यहां स्कीइंग की विश्व स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी। बलूनी ने कहा कि हाल ही में उन्होंने औली क्षेत्र का भ्रमण किया। स्कीइंग की असीम संभावनाओं को समेटे इस क्षेत्र को समझा, स्कीइंग के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और इस व्यवसाय से जुड़े युवकों से मुलाकात की। साथ ही स्वयं भी स्कीइंग के रोमांच का अनुभव किया। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर मिले सुझावों और औली में बिखरी संभावनाओं ने इसे विश्व स्तरीय डेस्टिनेशन बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल हजारों स्कीइंग प्रेमी भारत से यूरोप सहित अनेक देशों का रुख करते हैं। उस विकल्प को भारत में ही तैयार करके हम भारतीय स्कीइंग प्रेमियों और पर्यटकों के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन तैयार करेंगे। विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त औली के स्कीइंग स्लोप विश्व भर के पर्यटकों का रुख औली की तरफ करेंगे। बलूनी ने कहा कि औली में स्कीइंग की विश्व स्तरीय प्रतियोगिताएं कराने की योजना पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि औली में नाइट स्कीइंग का ढांचा भी तैयार किया जाना चाहिए। ताकि औली एक बड़े एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में तैयार हो सके।