विश्व प्रसिद्ध नंदा देवी राजनाथ यात्रा बड़ी चुनौती : विधायक टम्टा

Spread the love

चमोली : थराली विधानसभा से विधायक भूपाल राम टम्टा ने मंगलवार को थराली वन विश्राम भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि 2026 में होने वाली विश्व प्रसिद्ध नंदा देवी राजनाथ यात्रा उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती है और वह चुनौतियों को अवसर समझते हैं। विधायक टम्टा ने अपने तीन साल के कार्यकाल के संपन्न होने और होली के अवसर पर वन विश्राम भवन थराली में पत्रकार वार्ता आयोजित की। उन्होंने कहा कि 2026 में होने वाली विश्व प्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा उनके लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है। कहा कि आगामी नंदा देवी राजजात के पड़ावों पर पानी, बिजली, सड़क, शौचालय समेत आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए उनके द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की जा चुकी है। बताया कि 2026 में होने वाली नंदा देवी राजजात यात्रा के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया जाएगा और नंदा देवी राजजात यात्रा को विश्व पटल पर अंकित करने के लिए उनके द्वारा अनेक प्रयास किया जा रहे हैं। टम्टा ने बताया कि नंदा देवी राजजात के 20 पड़ाव थराली विधानसभा में हैं, इसके अलावा अपने तीन साल के कार्यकाल को सफल बताते हुए उन्होंने बताया की उनके द्वारा सुपताल झलताल ट्रैक को पर्यटन के लिए अनेक प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी, वहीं जंगली जानवरों के आतंक एवं फसलों को हो रही नुकसान के बारे में बताया कि जल्द ही कृषि विभाग से मिलकर फसलों को जंगली जानवरों से बचने के लिए चैन फेंसिंग एवं सेंसर की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने प्रदेशवासियों को रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नारायणबगड़ ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी, देवी जोशी, राकेश भारद्वाज, दलीप नेगी, त्रिलोक सिंह, गिरीश चमोला, रमेश नैनवाल समेत बड़ी संख्या में पत्रकार और भाजपाई मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *