कर्णप्रयाग के डिम्मर में सुरक्षित यात्रा के लिए हुई पूजा
चमोली। श्री बदरीनाथ धाम के पुजारी समुदाय डिमरियों के गांव डिम्मर सुरक्षित चार धाम यात्रा एवं श्रद्घालुओं की सुरक्षा के लिए धार्मिक अनुष्ठान किया गया। रविवार को आयोजित अनुष्ठान में गांव के श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना कर मनौती की गई। भगवान बदरीविशाल के महाभिषेक के लिए लाए जाने वाले तेल कलश यात्रा 12 अप्रैल से दो चरणों में आरंभ हो रही है। जिसके बाद 27 अप्रैल को भगवान बदरीविशाल के कपाट खुलते ही बदरीनाथ यात्रा शुरू हो जाएगी। रविवार को डिमरी केंद्रीय पंचायत और डिम्मर उमट्टा पंचायत द्वारा तेल कलश यात्रा व 2023 के सुखद व सुरक्षित यात्राकाल के लिए भगवान श्री लक्ष्मी नारायण एवं श्री बद्रीविशाल महालक्ष्मी से पंचायत के द्वारा पूजा-अर्चना के साथ प्रार्थना की गई है। श्री बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने भगवान श्री लक्ष्मी नारायण से पूरे डिमरी समुदाय की सुख समृद्घि के साथ ही विश्व के सभी सनातन धर्मावलंबियों के कल्याण की कामना भगवान श्री बदरी विशाल से की है। पंचायत के द्वारा भगवान की पूजा-अर्चना में केंद्रीय पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, महासचिव भगवती प्रसाद डिमरी, कोषाध्यक्ष टीका प्रसाद डिमरी, डिम्मर उमट्टा मूल पंचायत के सरपंच आचार्य विजय राम डिमरी, केंद्र पंचायत के वरिष्ठ सदस्य हर्षवर्धन डिमरी, गोपी डिमरी, शैलेंद्र डिमरी,संजय डिमरी प्रभुकांत, प्रकाश चंद्र डिमरी , मूल पंचायल कलश गाडू घड़ा यात्रा में सभी सनातन धर्मावलंबियों से भाग लेकर भगवान श्री बदरी विशाल के कलश का दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।