जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शहर के नागदेव मंदिर में 27 जुलाई से तीन दिवसीय वार्षिक पूजन व भंडारा आयोजित किया जाएगा। नागदेव मंदिर समिति के सदस्य मनोज बिष्ट, वीरेंद्र पंवार, राजेंद्र राणा, राजेंद्र रावत, सुनील, अनूप रावत ने बताया कि 27 जुलाई को शहर के लक्ष्मी नारायण नागराज मंदिर पूजन व डोली यात्रा, नागदेव मंदिर में गणेश पूजन, नाग देवता पूजन, कालसर्प दोष निवारण पूजन, 28 जुलाई को गणेश व नागदेव पूजन, 29 जुलाई को दैनिक पूजन के साथ ही यज्ञ की पूर्ण आहूती व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समिति ने वार्षिक पूजन व भंडारे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है।