जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आचार्य राकेश चंद्र लखेड़ा ने कहा कि भगवान शिव अपने भक्तों के समस्त कष्टों को दूर कर देते हैं। इसलिए व्यक्ति को सुखद जीवन जीने के लिए भगवान शिव की भक्ति करनी चाहिए।
शुक्रवार को भंडारे के साथ कथा का समापन हो गया। आचार्य राकेश चंद्र लखेड़ा ने कहा कि शिव कृपा अनंत है। शिव महापुराण कथा आत्मा व परमात्मा के मिलन की कथा है। भगवान शिव की महिमा संपूर्ण जगत में व्याप्त है। भगवान शिव की पूजा हमें प्रकृति से जोड़ती है। शिव सारे जग के पालन हार है और सबके आराध्य हैं। व्यक्ति को प्रतिदिन थोड़ा समय निकालकर शिव नाम का सुमिरन अवश्य करना चाहिए। प्रवीण थापा, राजाराम अण्थ्वाल ने बताया कि लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग निर्माण को लेकर जनता पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रही है। लेकिन, शासन-प्रशासन समस्या को लेकर लापरवाह बना हुआ है। बताया कि शिव महापुराण के माध्यम से सरकारी की बुद्धि-शुद्धि की कामना की गई। कहा कि जब तक मार्ग निर्माण नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर देवेंद्र रावत, मदन सिंह नेगी, रविंद्र सौंद, अमित अमोली, गणेश रावत, गोवर्धन काला, प्रकाश रावत, नरेंद्र सिंह, स्वयंबर सिंह आदि मौजूद रहे।