उत्तरायणी कौतिक आयोजन स्थल का वैदिक मंत्रों के साथ पूजन
रुद्रपुर। सरकारी षि फार्म में उत्तरायणी कौतिक मेला स्थल का वैदिक मंत्रों के साथ पूजन किया गया। उत्तरायणी कौतिक का आयोजन 11 से 16 जनवरी तक होगा। 11 जनवरी को नगर में भव्य रंगयात्रा निकाली जाएगी। मेला आयोजक कुमाऊं सांस्तिक उत्थान मंच ने मेले की तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोजन स्थल पर झूले व दुकानें लगनी शुरू हो गई हैं। कौतिक मेला परिसर में रविवार को मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन हुआ। यजमान की भूमिका में कमेटी अध्यक्ष ठाकुर सिंह खाती, वरिष्ठ अधिवक्ता मेला प्रभारी केडी भट्ट व कोषाध्यक्ष बीएस मेहता रहे। यज्ञ व अनुष्ठान पंडित खिलेश पांडे ने संपन्न कराया। आयोजक मंच के सचिव भुवन भट्ट ने बताया कि दो साल से कोरोना की वजह से उत्तरायणी कौतिक नहीं लग सका था। उन्होंने बताया कि इस बार कौतिक में कुमाउनी गायकों के साथ मुंबई से प्रसिद्घ लोकगायक बीके सामंत और गायिका व टीवी कलाकार माधुरी पांडे अपनी प्रस्तुति देने पहुंच रहे हैं। भूमि पूजन के अवसर पर सावित्री चंद, दया भट्ट, विमला मुडेला, दीपा वर्मा, मुन्नी ओझा, सावित्री कन्याल, जगदीश पांडे, नवीन कापड़ी, घनश्याम सनवाल, सुधीर वर्मा, केएन भट्ट, जगत मार्कंडेय, ललित मोहन जोशी, जगदीश मेलकानी, लक्ष्मण सिंह मेहरा, गोपाल दत्त पाठक, मनोज कन्याल, राकेश कापड़ी, आशा जोशी, विमला पांडे, धाना भंडारी, लीला चंद, गीता सामंत, त्रिलोक गौडा, जोहर सिंह बसेड़ा मौजूद रहे।