30 मई को गुजड़ूगढ़ी में होगी पूजा-अर्चना
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : 30 मई को गुजड़ूगढ़ी में मां भगवती के मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। किनगोड़ीखाल से गुजड़ूगढ़ी के लिए शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें क्षेत्र के निवासी व प्रवासी महिला-पुरुष, बच्चे बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
गुजड़ूगढ़ी में मां भगवती के मंदिर में पूजा-अर्चना व भजन कीर्तन होंगे। दोपहर एक बजे किनगोड़ीखाल में विशाल भंडारे का आयोजन होगा। गुजड़ूगढ़ी गढ़वाल के बावन गढ़ों में से एक महत्वपूर्ण गढ़ है। गढ़जन शक्ति संगठन के अध्यक्ष हरिमोहन सिंह रावत, सलाहकार जगमोहन सिंह जिज्ञासु व महासचिव रामसिंह ने बताया कि संगठन 2014 से हर वर्ष गुजड़ूगढ़ी में कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। संगठन ने स्थानीय लोगों व प्रवासी बंधुओं के सहयोग से मंदिर का पुनर्निर्माण किया व मंदिर के निकट धर्मशाला का निर्माण भी कराया। शासन व पर्यटन विभाग से निरंतर मांग की जा रही है कि गुजड़ूगढ़ी जैसे खूबसूरत पर्यटन स्थल व धार्मिक आस्था के केंद्र का विकास कर उसे पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाए। इस बार भी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, लैंसडौन विधायक दिलीप रावत व सल्ट विधायक महेश जीना को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।