नई टिहरी बाजार में पूजित अक्षतों का वितरण किया

Spread the love

नई टिहरी। नई टिहरी विधि विहार बस्ती के अंतर्गत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने पूजित अक्षत और पत्रक वितरण किये। इस दौरान उन्होंने लोगों को अयोध्या आने का निमत्रंण भी दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने सभी लोगों 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया। गुरुवार को भाजपा, विहिप, बजरंगदल,आरएसएस संगठन से जुड़े लोग सुमन पार्क नई टिहरी में एकत्रित हुये, जिसके बाद वह अलग अलग टोलियों में विधि विहार, बसंत विहार, नई टिहरी बाजार व आसपास के घरों में अयोध्या से आये पूजित अक्षत, राम मंदिर का चित्र और पत्रक को बांटा। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में नव निर्मित मंदिर के गर्भ गृह भगवान राम की मूर्ति को विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाऐगी। इस मौके पर अभियान संयोजक यशपाल सजवाण, सह संयोजक अव्वल सिंह श्रीकोटी, सुनीता देवी, लक्ष्मी रावत, मंजू चंद, प्रमिला देवी, गंगा बहुगुणा, सावित्री कुनियाल, प्रमिला भट्ट, अनिता पैन्यूली, बीना कंडियाल, रेखा राणा, बीना लखेडा, सरोज बहुगुणा, किरन उनियाल, महालक्ष्मी डंगवाल, विमला खंडका, उषा नैथानी, भरोसी देवी, विजय कठैत, रामानुज बहुगुणा, विवेक बधानी, रवि सेमवाल, संजय चौधरी, शीशराम थपलियाल, जयेन्द्र पंवार, दिनेश सेमवाल सहित भारी संख्या लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *