देवर्षि नारद की पूजा-अर्चना की
रुद्रप्रयाग : श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति तथा स्थानीय बामणी और सीमांत ग्राम माणा तथा डिमरी हक-हकूकधारियों के तत्वावधान में श्री बदरीनाथ धाम में धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम है। रविवार को नंदाष्टमी, नारद उत्सव, घंटाकर्ण के माणा से बदरीनाथ मंदिर आने के बाद माता मूर्ति उत्सव का आयोजन होगा। शनिवार सुबह श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के तत्वावधान देवर्षि नारद महोत्सव का भी आयोजन हुआ इससे पहले बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने पूर्व रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी का बदरीनाथ आगमन पर स्वागत किया। नारद उत्सव में श्री बदरीनाथ मंदिर से श्री बदरीनाथ धाम रावल अमरनाथ नंबूदरी सैंगोल छड़ी के साथ तथा पूर्व रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी और डिमरी पंचायत के प्रतिनिधि कलश यात्रा के साथ पूजा अर्चना हेतु नारद कुंड के समीप देवर्षि नारद शिला तथा मूर्ति के निकट पहुंचे रावल धर्माधिकारी, वेदपाठी आचार्यों ने देवर्षि नारद पूजा-अर्चना, अभिषेक संपन्न किया। (एजेंसी)