विश्वकर्मा दिवस पर किया पूजन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बुधवार को आईटीडीए कैल्क संस्थान में विश्वकर्मा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. नंदकिशोर जखमोला ने यंत्रों का विधिवत पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा को देवताओं का शिल्पकार माना जाता है। उन्होंने स्वर्ग, इंद्रपुरी, यमपुरी, द्वारिका, हस्तिनापुर और लंका जैसी दिव्य नगरों का निर्माण किया था। इसी उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष उनकी जयंती पर विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। तत्पश्चात संस्थान के छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया। पूजन कार्यक्रम में अरविन्द दुदपुड़ी व मोहित ठाकुर सहित संस्थान का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *