मां के पाँचवे स्वरूप की पूजा-अर्चना की
रुद्रप्रयाग। नवरात्र के पांचवें दिन सिद्घपीठ धारी देवी, कालीमठ, मठियाणाखाल, हरियाली देवी, चामुंडा देवी सहित अनेक देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी है। हर कोई मां की पूजा-अर्चना कर सुख-शांति की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं घरों में भी लोगों ने हरियाली का रोपण करते हुए नौ दिवसीय पाठ रखा है। सुबह शाम सम्पूर्ण जनपद में माहौल भक्तिमय बना है। मंदिरों में आरती के साथ ही भजन कीर्तन कर रहे हैं। सिद्घपीठ कालीमठ के पुजारी जेपी गौड़ ने बताया कि कालीमठ में हर दिन बड़ी संख्या में भक्त दर्शनों को पहुंच रहे हैं। वहीं मठियाणाखाल, हरियाली देवी और चामुंडा मां के मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा है। हर कोई मां से खुशहाली का आशीर्वाद ले रहे हैं।