मुंबई, महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन 9 जनवरी से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम शुरू हो गया है. आज लीग का दूसरा मैच यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच नवी मुंबई में खेला गया, जिसको की गुजरात ने 10 रनों से जीत लिया. 207 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 197 रन ही बना सकी.
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका पहला ही विकेट 3 रन के स्कोर पर गिर गया. लेकिन उसके बाद दूसरे विकेट के लिए कप्तान मेग लैनिंग और फोबी लिचफिल्ड के बीच दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई. कप्तान ने 27 गेंदों पर 30 रन बनाए जबकि लिचफिल्ड ने 40 गेंदों पर 78 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और पांच छक्के शामिल थे. लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं.
इसके अलावा सहरावत ने 25 और आशा सोभना ने आखिर में 10 गेंद पर 27 रनो की पारी खेलकर हार की अंतर को और कम किया. वहीं गुजरात की तरफ से रेनुका सिंह, सोफी डिवाइन और जॉर्जिया वेयरहैम ने 2-2 विकेट लिए जबकि गार्डनर और गायकवाड को एक-एक विकेट मिला.
इससे पहले यूपी की नई कप्तान मेग लैंनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स की टीम ने पूरे 20 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, और यूपी को जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य दिया. गुजरात की शुरुआत शानदार रही और उनकी पहली विकेट की साझेदारी में 41 रन जोड़े. बेथ मूनी ने 13 तो सोफी डिवाइन 20 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
उसके बाद अनुष्का शर्मा और कप्तान अशले गार्डेनर के बीच तीसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी हुई. अनुष्का ने 30 गेंद पर 44 रन बनाई, जिसमें 7 चौके शामिल थे जबकि गार्डनर ने 41 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 रन बनाई. आखिर में जॉर्जिया वेयरहैम (10 गेंद में 27) और भारती फूलमाली (7 गेंद में 14 रन) ने ताबड़तोड़ रन बनाए. यूपी की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन सबसे सफल गेंदबाज रहीं, उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि शिखा पांडे और डिआंड्रा डॉटिन को एक-एक विकेट मिला.
इस मैच से पहले यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स ने छह बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं, जिसमें दोनों टीमों ने तीन-तीन मैच जीते हैं.
टूर्नामेंट के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की थी. मुंबई इंडियंस को 24 घंटे से भी कम समय में अपना अगला मैच शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डब्ल्यूपीएल 2026 के पहले डबल-हेडर के दूसरे गेम में खेलना है.
गुजरात जायंट्स: सोफी डिवाइन, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, अनुष्का शर्मा, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर.
यूपी वारियस:र् मेग लैनिंग (कप्तान), डिआंड्रा डॉटिन, फोबे लिचफील्ड, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), आशा शोभना, सोफी एक्लेस्टोन, शिखा पांडे, क्रांति गौड़.