भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग किया जाए

Spread the love

हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने दिल्ली में धरने पर बैठी महिला पहलवान का समर्थन किया। रविवार को भाकियू (डब्ल्यूएफ) ने महिला पहलवानों के समर्थन में भगत सिंह चौक पहुंचकर शहीद सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही प्रतिमा स्थल पर धरना प्रदर्शन करते हुए दिल्ली पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। रविवार को भाकियू (डब्ल्यूएफ) के पदाधिकारियों ने महिला पहलवानों का समर्थन करते हुए भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण शर्मा की गिरफ्तारी की मांग दोहराई। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को संयुक्त रूप से ई-मेल भेजकर भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग करने की मांग की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा कहीं भी फलीभूत होता नहीं दिख रहा है। महिला पहलवान न्याय संगत मांगों को लेकर धरने पर हैं। धरना प्रदर्शन के माध्यम से बात सुननी तो दूर, दिल्ली पुलिस महिला पहलवानों का उत्पीड़न और शोषण कर रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही भारत सरकार ने बृजभूषण शर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की तो बड़ी संख्या में देशभर के किसान दिल्ली कूच करेंगे। राष्ट्रीय महासचिव संजय चोपड़ा और प्रदेश प्रभारी अनिल शर्मा ने कहा की गृह मंत्री अमित शाह पहले कुश्ती महासंघ को भंग कर हाईकोर्ट के सेटिंग जज से पूरे प्रकरण की जांच कराए। धरने के दौरान अरुण शर्मा, रमेश चौहान, शशि गिरी, अक्षय चौधरी, मेहरबान सिंह, चिरंजीवी सहगल, राजीव थपलियाल, आजम खान यामीन, आशुतोष खुराना, तेजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *