गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने किया राजकीय बेस चिकित्सालय का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने राजकीय बेस चिकित्सालय व जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों को मरीजों के पर्चें पर जन औषधि केंद्र की दवा ही लिखने के निर्देश दिए। कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है।
शुक्रवार को गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने राजकीय बेस चिकित्सालय में पीएम जन औषधि केंद्र व राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। गरीबों और वंचितों के लिए विशेष जन औषधि मेडिकल स्टोर के माध्यम से कम कीमत पर दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है। बताया कि सरकार देश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जन औषधि योजना को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है। वर्तमान में पूरे देशभर में 15 हजार से अधिक जन औषधि केंद्रों में 60 से 90 प्रतिशत कम कीमत पर गरीबों के लिए दवाइयां उपलब्ध होती हैं। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि वह मरीजों के पर्चें के बाहर की दवा लिखने के बजाय जन औषधि केंद्र की दवाएं ही लिखें। सांसद ने अस्पताल में आईसीयू का निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों से व्यवस्था की जानकारी ली। कहा कि अस्पताल में जिन सुविधाएं की अति आवश्यकता है उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण, महापौर शैलेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान, सीएमएस डा. राजीव पाल, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।