कोरोना योद्धाओं को नौकरी से हटाना गलत: विक्रर्म ंसह
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली: राज्य अंदोलनकारी विक्रम सिंह रावत ने शासन की ओर से कोरोना योद्धओं को नौकरी से हटाए जाने का विरोध किया है। कहा कि कोरोना काल में अपनी चिंता छोड़ समाज सेवा में जुटे आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों का निकालना गलत है।
मंगलवार को विक्रम सिंह रावत ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान शासन ने सरकारी अस्पतालों में आउटसोर्स के माध्यम स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई थी, लेकिन अब सरकारी ने इस सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपनी सेवाएं बंद करने का नोटिस जारी किया है। सरकार के इस निर्णय से स्वास्थ्य कर्मियोें को अर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। विक्रम सिंह ने प्रदेश सरकार से जल्द ही स्वास्थ्य कर्मियों का कार्यकाल बढ़ाने के लिए शासनादेश जारी करने की चेतावनी दी है। कहा कि यदि सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो जनआंदोलन चलाया जाएगा।