केंद्र सरकार की बुद्धि शुद्धि को किया यज्ञ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गढ़वाल विवि में रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश देने सहित तीन सूत्रीय मांगों का हल नहीं होने से नाराज छात्रसंघ पदाधिकारियों ने शनिवार को केंद्र सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया। इस दौरान छात्रों ने चेतावनी दी कि जल्द ही समस्याओं का हल नहीं होने पर आंदोलन को उग्र रुप दिया जाएगा और पूरे परिसर में तालेबंदी कर दी जाएगी।
छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित नौटियाल ने कहा कि सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के आधार पर उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं को 50 फीसदी आरक्षण देने, गढ़वाल विवि से स्नातक करने वाले छात्रों को स्नातकोत्तर में 5 फीसदी वेटेज देने व मेरिट के आधार पर प्रवेश देने मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है। चेतावनी दी कि जल्द समस्याओं का हल नहीं होने पर परिसर के मुख्य गेट पर तालेबंदी के साथ ही प्रशासनिक भवन में तालेबंदी कर दी जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में सचिव मुकुल रावत, अर्जुन, अमन नेगी, मोनिका, सिमरन, स्वाती, संजना गुजराल आदि शामिल रहे।