31 छात्रों का करवाया यज्ञोपवीत
नई टिहरी : केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर स्थित धर्मसम्राट स्वामी करपात्री महाराज वेदशास्त्रानुसंधान केंद्र की ओर से अग्निहोत्र, इष्टि और उपनयन संस्कार का आयोजन किया गया। पहली बार सामूहिक रूप से 31 छात्रों का यज्ञोपवीत किया गया। वेद विभाग के प्राध्यापक डॉ. अंकुर वत्स के संयोजन में छात्रों ने पहले हवन कुंड बनाए। यजमान डॉ. ओंकार यशवंत रहे। 31 छात्रों का उपनयन संस्कार कराया गया। इस दौरान हवन भी किया गया। कार्यक्रम के मार्गदर्शक डॉ. शैलेन्द्र प्रसाद उनियाल, डॉ. सूर्यमणि भंडारी, डॉ. अमंद मिश्र रहे। डॉ. वत्स ने बताया कि उपनयन संस्कार के लिए मास माघ की पंचमी तिथि को शुभ मुहूर्त था। इस मुहूर्त में उपनयन से वसंत पंचमी को वेद आरम्भ संस्कार का भी मुहूर्त होता है। (एजेंसी)