जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रक्षाबंधन के पर्व पर शनिवार को श्री ज्वाल्पा देवी मंदिर समिति की ओर से श्री ज्वाल्पाधाम संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय में नव प्रवेशी छ: छात्रों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न करवाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक राजेश प्रकाश थपलियाल ने कहा कि छात्रों का यज्ञोपवीत संस्कार, जिसे जनेऊ संस्कार भी कहा जाता है, एक महत्वपूर्ण हिंदू संस्कार है, जो छात्रों को औपचारिक शिक्षा और आध्यात्मिक जीवन में प्रवेश करने का प्रतीक है। यह सोलह संस्कारों में से एक है। कहा कि यज्ञोपवीत संस्कार छात्रों को ज्ञान, नैतिकता और आध्यात्मिक मूल्यों की शिक्षा देता है। यह उन्हें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को समझने में मदद करता है और उन्हें एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद, कालिका प्रसाद, प्रदीप थपलियाल, कांता प्रसाद, चक्रधर शर्मा, विनय कुमार और सुभाष चंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।