रुद्रप्रयाग : रक्षाबंधन के पवित्र मौके पर संस्कृत महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में छात्रों का यज्ञोपवीत संस्कार किया गया। इसमें छात्रों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। संस्कृत सप्ताह में श्रावणी पर्व पर श्री 108 स्वामी सच्चिदानंद वेदभवन संस्कृत विद्यालय रुद्रप्रयाग में नव प्रवेशी छात्रों का उपनयन संस्कार वैदिक मंत्रौच्चार के साथ किया गया। साथ ही संस्कृत दिवस भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि भूषण बमोला ने कहा कि यज्ञोपवीत पहनने का अर्थ है नैतिकता एवं मानवता के पुण्य कर्तव्यों को अपने कंधों पर उत्तरदायित्व के रूप में अनुभव करना और परमात्मा को प्राप्त करना है। सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा रुद्रप्रयाग मनसाराम मैंदुली ने कहा यह आयुवर्धक, पवित्रता, बल और तेज को बढ़ाने वाला होता है। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य देवी प्रसाद, जयप्रकाश गौड, सुखदेव प्रसाद सिलोडी, प्रवीण सती, कुलदीप डिमरी, विनय नैनवाल द्वारा छात्रों को समाज सेवा का संकल्प करवाया व आशीर्वाद दिया गया। इस मौक पर विद्यालय के सभी छात्र व अभिभावक, कर्मचारी मौजूद थे। (एजेंसी)