नूतन छात्रों का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : जयदयाल अग्रवाल संस्कृत महाविद्यालय श्रीनगर में श्रावण शुक्ल पक्ष श्रावणी पूर्णिमा के पुण्य पावन अवसर पर नूतन छात्रों का अलकनंदा नदी स्थित शारदानाथ घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उपाकर्म संस्कार (यज्ञोपवीत संस्कार) किया गया। इस अवसर पर गणेश पूजा, वरुण पूजन, नवग्रहपूजन आदि के पश्चात मंगल स्नान के बाद गणेशादि पंचाग पूजन कर यज्ञोपवीत धारण कर हवन किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद सकलानी ने छात्रों को षोडश संस्कारों तथा उपाकर्म संस्कार की जानकारी दी। कार्यक्रम में सुनील प्रसाद फोन्दणी, गिरीश चंद्र डिमरी, द्वारिका प्रसाद कपरुवाण, मुकेश प्रसाद पंत, दीपक नौटियाल, संगीता भट्ट, हरीश प्रसाद पैन्यूली, ज्योति रावत, नरेशदत्त पेटवाल, दीपक पालीवाल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *