जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्टेडियम कोटद्वार में बेसिक विद्यालयों की शरद एवं शीतकालीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कबड्डी बालक वर्ग में यमकेश्वर व बालिका वर्ग में खिर्सू की टीम विजेता रही।
शनिवार को दूसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य भागवत सिंह नेगी, डा. दीप चंद्र बलूनी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्राथमिक कबड्डी बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में यमकेश्वर विजेता व पौड़ी उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में खिर्सू ने यमकेश्वर को हराया। सब जूनियर कबड्डी बालक वर्ग फाइनल में यमकेश्वर विजेता व खिर्सू उपविजेता रहा। सब जूनियर खो-खो बालिका वर्ग फाइनल में यमकेश्वर ने द्वारीखाल को शिकस्त दी। इसी वर्ग की बालक प्रतियोगिता में यमकेश्वर ने नैनीडांडा को हराया। प्राथमिक वर्ग की लंबी कूद बालक वर्ग में पौड़ी के सागर, दुगड्डा के शिवकुमार व थलीसैंण के अनिकेत ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर गजेंद्र चौहान, रीमा चौहान, गजेंद्र सुंडली, रंजना नेगी आदि मौजूद रहे।