यमुना में फंसे तीन व्यक्तियों को बचाया

Spread the love

बर्नीगाड़ ।बुधवार की शाम को अरविद रावत और जकतू निवासी ग्राम टूल्टाड व गोलू निवासी ग्राम गोठाड़ नदी में रेत निकाल रहे थे। शाम साढ़े चार बजे के करीब तीनों नदी का जलस्तर बढ़ने से फंस गए। इस पर लाखामंडल निवासी बीनू ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला। वहीं नौगांव में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से मुलाना मैदान के समीप मंजियाली गांव के आंनद के दो खच्चर, नौगांव के प्रताप रावत का एक घोड़ा और बड़कोट के पौंटी पुल के समीप पौंटी गांव के सुशील के दो खच्चर नदी के तेज बहाव में फंस गए। ग्रामीणों ने इनको सुरक्षित बाहर निकाला। यमुनोत्री राजमार्ग पर गिरा पेड़
उत्तरकाशी: यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाबरकोट के पास शाम साढ़े चार बजे के करीब भूस्खलन होने से हाईवे बाधित हो गया है। साथ ही भूस्खलन की जद में आए पेड़, बिजली की लाइन पर गिर गई। इससे यमुनोत्री धाम सहित गीठ पट्टी के एक दर्जन गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बड़कोट खंड की टीम हाईवे को सुचारु करने में जुटी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *