पाइन्स छात्रावास के यशपाल ने उत्तीर्ण किया नेट
हल्द्वानी। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित ड़ बीआर आंबेडकर छात्रावास पाइंस के छात्र यशपाल आर्य ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। वे डीएसबी र्केपस में स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्र हैं। इससे पूर्व में छात्रावास के छात्र देवेंद्र और चंद्रशेखर ने हिंदी, दीपक कुमार ने इतिहास और नवीन कुमार ने अर्थशास्त्र में नेट पास किया था। नवीन वर्तमान में डीएसबी परिसर में अर्थशास्त्र विभाग में अतिथि प्राध्यापक हैं। यशपाल ने सफलता का श्रेय अपने परिजनों समेत प्राध्याक ज्योति जोशी, छात्रावास के वरिष्ठ छात्र अशोक, देवेंद्र, चंद्रशेखर, दीपक, नवीन, शौकीन मलिक को दिया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, छात्रावास अधीक्षक रवि वर्मा ने बधाई दी है।