100 मी. दौड़ में यशवर्धन, रिया रहे पहले स्थान पर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सनेह क्षेत्र के अन्तर्गत श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल लालपानी में चल रही शीतकालीन खेल प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस शुक्रवार को विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
प्रधानाचार्य विभाकर डबराल ने बताया कि प्राइमरी बालक वर्ग स्पून रेस में अर्पित बिष्ट प्रथम, आर्यन रावत द्वितीय, आरव रावत तृतीय स्थान पर रहे, बालिका वर्ग में इशिका गुसांई प्रथम, ऋषिका द्वितीय, अवंतिका काला तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर रेस बालक प्राइमरी वर्ग में यशवर्धन, अमन भट्ट, अक्षत मलासी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग में रिया पंत प्रथम, सांची द्वितीय तथा आरुषि नेगी तृतीय स्थान पर रही। रस्सी कूद में आर्यभट्ट हाउस तथा रामानुजन हाउस ने दबदबा कायम रखा। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी मौजूद रहे।