यातायात में सहयोग करने पर तीन प्रधानाचार्य सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। यातायात सुधार में कोटद्वार पुलिस का सहयोग करने पर प्रधानाचार्य विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार प्रदीप कुमार राय ने प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। जबकि यातायात सुधार में जनपद पुलिस का सहयोग करने पर प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी (नगर) व प्रधानाध्यापिका, राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल नं0 11 पौड़ी को पुलिस उपाधीक्षक सुश्री वन्दना वर्मा ने प्रशस्ति पत्र एवं नगद धनराशि भेंटकर सम्मानित किया।
हरिचरण चतुर्वेदी प्रधानाचार्य मेहरबान सिंह कण्डारी विद्या मंदिर इण्टर कालेज कोटद्वार को यातायात सुधार व्यवस्था एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात जागरुकता के अन्तर्गत अपने संस्थान के बच्चों को यातायात नियमों का पालन/प्रबन्धन एवं जागरुक के सम्बन्ध में यातायात पुलिस को महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। इनके उत्साहवर्धन हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार प्रदीप कुमार राय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विमल चन्द्र बहुगुणा प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज पौड़ी (नगर) एवं श्रीमती ऊषा रावत प्रधानाध्यापिका राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल नं0 11 पौड़ी को यातायात सुधार व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया। उक्त प्रधानाचार्यों द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात जागरुकता के अन्तर्गत अपने संस्थान के बच्चों को यातायात नियमों का पालन/प्रबन्धन एवं जागरुकता के सम्बन्ध में जनपद पौड़ी गढ़वाल की यातायात पुलिस को महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। उनके उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल दलीप सिंह कुंवर के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक सुश्री वन्दना वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।