यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड आंदोलनकारी राष्ट्रीय मोर्चा की ओर से शिब्बूनगर में युवा सुरक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं से वाहन चलाने के नियमों का पालन कर सुरक्षित जीवन यापन करने का संदेश दिया गया।
मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि पुलिस प्रशासन व अभिभावक युवाओं से वाहन चालने के नियमों का पालन कर दुर्घटना होने से बचाया जा सकता है। यातायात नियमों का पालन करने से जहां सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी वहीं लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को यातायात नियमों का पालन के पालन हेतु सख्ती दिखानी होगी, ताकि दुर्घटनाओं से युवाओं को बचाया जा सके। उन्होंने नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय फोन पर बात न करने, नाबालिग को गाड़ी चलाने के लिए न देने, कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, निर्धारित गति वाहन चलाने की अपील की। इस अवसर पर अनूप जलदी ने कहा कि अगर बाइक सवार नाबालिग ने यातायात नियमों का पालन किया होता तो आज उनके भाई की अकारण मृत्यु नहीं होती। कार्यक्रम में उज्जवल डबराल, पियूष बघेल, शुभम नैथानी, संजय रावत, मोहित, अनूप कुमार आदि मौजूद थे।