यातायात नियमों का पालन करना हम सबका कर्तव्य
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन, राजस्व एवं पुलिस विभाग की ओर से संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने यातायात नियमों का अनुपालन न करने वाले 29 वाहनों के चालान किये। टीम ने लोगों से यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करने की अपील की।
उपजिलाधिकारी कोटद्वार अपर्णा ढौंड़ियाल, पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी, एआरटीओ आरएस कटारिया के नेतृत्व में मंगलवार देर सांय को संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हम सबका कर्तव्य है। अगर हम यातायात नियमों का पालन करेंगे तो सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी आएगी। सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वह अपने अभिभावकों को भी यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करें। पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी ने कहा कि जीवन अमूल्य है, जिसको हम सब मिलकर यातायात नियमों का पालन कर बचा सकते हैं। उन्होंने दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट का प्रयोग करने की अपील की। एआरटीओ आरएस कटारिया ने कहा कि नियमों की पालन करने से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। दुर्घटनाओं से केवल जानें जाती हैं, बल्कि देश का भी नुकसान होता है। उन्होंने शहर वासियों से अपील की कि नियमों का पालन करते हुए ड्राइविंग करें ताकि इस तरह का दुघटनाओं से बचा जा सके।