यातायात नियमों का पालन न करने वालों के पुलिस ने चालान किए
मसूरी। मालरोड पर पुलिस ने सड़क सुरक्षा के तहत दुपहिया वाहनों की चैकिंग की व चालान किए। शहीद भगत सिंह चौक पर कुलडी चौकी के प्रभारी एसआई सूरज कंडारी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा के तहत चालान किए। जिन दुपहिया वाहनों के पास कागज पूरे नहीं थे व बिना लाइसेंस के दुपहिया चलाने पर चालान किए। ताकि यातायात के नियमों का पालन हो सके व सड़कों पर बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोका जा सके। एसआई सूरज कंडारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बिना लाइसेंस वाहन चलाने, बिना कागज पूरे किए वाहन चलाने, ट्रिपल सवारी आदि पर चालान किए गये ताकि यातायात नियमों का पालन हो सके। उन्होंने कहा कि यातायात सुरक्षा बहुत जरूरी है और इसके लिए पुलिस पूरा प्रयास कर रही है ताकि दुर्घटना होने से बचा जा सके व कानून का पालन किया जा सके।