यातायात प्रभारी से गालीगलौज व जान से मारने की धमकी पर युवक गिरफ्तार
बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने राजकीय कार्य में बाधा डालने, यातायात प्रभारी से गालीगलौज और उन्हें जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे अदालत में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि यातायात प्रभारी महेंद्र प्रसाद ने तहरीर दी। इसमें उन्होंने वाहन चेंकिंग के दौरान कठायतबाड़ा निवासी प्रवेश खेतवाल पुत्र जीवन सिंह खेतवाल पर राजकीय कार्य के दौरान बाधा डालने की शिकायत दर्ज कराई। बताया कि इस दौरान युवक ने उनके साथ गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर कोतवाली में युवक के खिलाफ धारा 332, 353, 186, 504 और 506 में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद उसे अदालत में पेश करने की कार्रवाई की गई।