यतेंद्र सिंह गुसाईं बने अध्यक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जीआईसी जयहरीखाल के अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन कर यतेंद्र सिंह गुसाईं को अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान एक अगस्त से सुभाष छात्रावास में संचालित हो रहे विद्यालय को पुराने भवन के जी ब्लॉक में संचालित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रधानाचार्य राजेश्वरी धस्माना ने समिति के सदस्यों को कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी। इस मौके पर सर्वसम्मति से प्रधानाचार्य राजेश्वरी धस्माना को पदेन उपाध्यक्ष और उर्मिला देवी को कोषाध्यक्ष चुना गया। अभिभावक में से सदस्यों के तौर पर जाकिर हुसैन, आशा देवी, सतपाल नेगी, अनूप नेगी, अध्यापक सदस्यों में सुरेंद्र प्रसाद, जयदीप उनियाल, राजदर्शन सिंह नेगी को शामिल किया गया। बैठक में पीटीए फंड से निर्माण कार्य के दौरान खस्ताहाल विद्यालय प्रांगण की मरम्मत एवं साफ-सफाई कराने का निर्णय भी लिया गया।