यात्री नही मिलने से अल्मोड़ा हल्द्वानी बस सेवा स्थगित
अल्मोड़ा। सार्वजनिक वाहनों में यात्रा करने से लोग बच रहे हैं। इस कारण अल्मोड़ा से संचालित रोडवेज की बसों को 50 फीसदी यात्री भी नही मिल पा रहे हैं। रविवार को भी यात्री नही मिलने से सुबह आठ बजे अल्मोड़ा से हल्द्वानी को संचालित बस का संचालन नहीं हो सका। दरअसल लॉकडाउन के बाद बीते जून माह के अंतिम हफ्ते से बसों का संचालन शुरू कर दिया गया। लेकिन अब अनलॉक चार में भी वाहनों को यात्री नही मिल पा रहे है। स्थित यह है कि यात्री नही मिलने से घंटों इंतजार के बाद रविवार को सुबह हल्द्वानी के लिए संचालित बस को वापस डिपो भेजना पड़ा। जबकि अल्मोड़ा से जसपुर को संचालित बस में 6, टकनपुर में 6, अटपेशिया में 6, मासी में 4, ताकुला बागेश्वर में 12 और दिन में हल्द्वानी के संचालित बस में 7 समेत कुल 41 ने अल्मोड़ा स्टेशन से रोडवेज बसों में यात्रा की।