यात्रियों से अधिक किराया वसूलने पर होगी कार्यवाही
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व सिविल जज इंदु शर्मा ने वाहनों में नियमित रूप सेनेटाइज न होने पर परिवहन अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि वाहन संचालन की सूची अनुसार सेनेटाइज करते हुए वीडियो एवं फोटो क्लीप व्हट्सअप ग्रुप में भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर निकाय क्षेत्रों में समुचित सफाई व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि हर रविवार को जनपद के समस्त नगर क्षेत्रों में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाते हुए सेनेटाइज कराये। उन्होंने परिवहन, पुलिस एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बस, टैक्सी, कैब आदि के चालक-परिचालकों द्वारा यात्रियों से अधिक किराया वसूलने पर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाये।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व सिविल जज इंदु शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर सभागार में जिला स्तरीय कोविड-19 मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में जनपद में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु विभागीय स्तर पर की जा रही कार्यों की क्रमवार समीक्षा की गई। सचिव व सिविल जज इंदु शर्मा ने अस्पतालों में कोविड-19 से संबंधित रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण उपचार आदि समुचित व्यवस्थाओं को आगामी समय तक बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्रों में जनमानसों की सैंपलिंग में तेजी लाने, डाटा संकलन में एक रूपता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यातायात मार्गों पर सामान, रेत, बजरी, ईंट आदि डंपिंग न हो इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करेें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वाहन चालक, परिचालक द्वारा निर्धारित दर से अधिक किराया वसूलने को लेकर छापामारी अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इम्यूनिटी बूस्टर, काड़ा व घरेलू उपचार के माध्यम से स्वस्थ रहने हेतु लोगों को जागरूक करें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल, डा. सुभाष चंद्रा, डा. जीएस तालियान, डा. आशीष गुसांई, सीओ वंदना वर्मा, आशीष जदली, जयन्त वश्ष्ठि, शैलेश भट्ट, दीपेश चंद्र काला आदि उपस्थित रहे।